पी चिदंबरम की पत्नी के खिलाफ सीबीआइ ने किया कोलकाता कोर्ट में चार्जशीट दायर

  • Jan 12, 2019
Khabar East:CBI-chargesheeted-against-Chidambarams-wife-chargesheet-filed-in-Kolkata-court
कोलकाता, 12 जनवरी:

सीबीआइ ने कोलकाता कोर्ट में शारदा घोटाले को लेकर पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम के खिलाफ चार्जशीट फाइल किया है। सीबीआइ के मुताबिक शारदा ग्रुप से मिलकर नलिनी चिदंबरम ने लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। चार्जशीट के अनुसार, नलिनी पर 2010-12 के दौरान 1.4 करोड़ रुपये की धनराशि लेने का आरोप है।

गौरतलब है कि शारदा कंपनी लोगों से उनकी जमा पूंजी जमा करवाती है। साथ ही और लोगों को भी लाने के लिए कहती है। इनके एजेंट मुनाफे का लालच देते हैं। बाद ये लोगों के पैसे लेकर फरार हो जाते हैं।

इससे पहले शारदा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगा दी थी। हाई कोर्ट ने अपने आदेश में ईडी को नलिनी चिदंबरम को समन भेजने की अनुमति दी थी। साथ ही, अदालत ने अंतरिम गिरफ्तारी से राहत दी है।

शारदा चिटफंड केस से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामलों की जांच के सिलसिले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम पर ईडी का शिकंजा कसा हुआ है। इसको लेकर ईडी कई बार उन्हें समन भी भेज चुकी है। नलिकी को ईडी के कोलकाता कार्यालय में 20 जून को तलब किया गया था। इससे पहले उन्हें सात मई को हाजिर होने के लिए समन भेजा गया था, लेकिन उन्होंने इसे मद्रास हाई कोर्ट में चुनौती दी थी।

 

Author Image

Khabar East