मुख्यमंत्री माझी का तीन मार्च से फिर लगेगा जनता दरबार

  • Feb 27, 2025
Khabar East:CM-Majhi-To-Resume-Grievance-Hearing-On-Mar-3
भुवनेश्वर,27 फरवरीः

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी तीन मार्च को भुवनेश्वर के यूनिट-5 में स्थित मुख्यमंत्री शिकायत प्रकोष्ठ में जन शिकायत सुनवाई फिर से शुरू करेंगे।

सुनवाई के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 28 फरवरी को सुबह 11 बजे शुरू होगा। अधिकतम 1,000 पंजीकरण स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक व्यक्ति जनसुननी पोर्टल (https://janasunani.odisha.gov.in/) या जनसुननी मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं।

 जो नागरिक मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी शिकायतें प्रस्तुत करना चाहते हैं, उन्हें नियत समय पर अपना पंजीकृत पावती पत्र, एक वैध व्यक्तिगत पहचान पत्र और अपनी शिकायत याचिका लेकर आना होगा। यह जानकारी सामान्य प्रशासन और लोक शिकायत विभाग द्वारा दी गई है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: