माध्यमिक परीक्षार्थियों से मिलने परीक्षा केन्द्र पर पहुंची सीएम ममता बनर्जी

  • Feb 20, 2020
Khabar East:CM-Mamta-Banerjee-arrives-at-the-examination-center-to-meet-the-secondary-candidates
कोलकाता,20 फरवरीः

राज्य में माध्यमिक की परीक्षा शुरू हो गई है। आज परीक्षा का तीसरा दिन है। आज एक बार फिर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी परीक्षार्थियों से मुलाकात करने सीधे महानगर के एक परीक्षा केन्द्र पर पहुंची। इस दौरान उन्होंने परीक्षार्थियों के बात की। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को वह महानगर के हाजरा स्थित न्यू हॉरिजन स्कूल पहुंची। उल्लेखनीय है कि बीते कल परीक्षा के दूसरे दिन अंग्रेजी की परीक्षा शुरू होने के पहले ही अचानक भवानीपुर के एक स्कूल में वह पहुंची थीं। यहां भी उन्होंने परीक्षार्थियों से बातचीत की थी। इस दौरान उन्होंने परीक्षार्थियों के परिजनों से भी मुलाकात की थी। बीते मंगलवार से राज्य में माध्यमिक की परीक्षा शुरू हुई है। मंगलवार को बंगला, बुधवार को अंग्रेजी और गुरुवार को भूगोल की परीक्षा है। हर बार के ही तरह इस बार भी बोर्ड ने माध्यमिक की परीक्षा को लेकर कड़ी व्यवस्था करने का दावा किया है। इस बार परीक्षा के दौरान यानी की दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रखे जाने का बोर्ड ने फैसला लिया है। परीक्षा शुरू होने के पहले बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.कल्याणमय गांगुली ने कहा कि परीक्षा में बैठने वाले छात्र-छात्राओं पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी। गौरतलब हो कि इस बार 10,15,888 छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: