अवैध शराब से लगातार हो रही मौतें, चिराग पासवान ने राज्यपाल को लिखा पत्र

  • Jan 22, 2022
Khabar East:Continuing-deaths-due-to-illicit-liquor-Chirag-Paswan-wrote-a-letter-to-the-Governor
पटना,22 जनवरीः

शराब बनाने, बेचने व पीने पर सख्त पाबंदी के बावजूद बिहार में लगातार अवैध या जहरीली शराब पीने से मौतों के मामले सामने आ रहे हैं। इसे देखते लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। पासवान ने इस बारे में राज्यपाल फागू चौहान को पत्र लिखा है। पासवान ने मीडिया को बताया कि उनकी पार्टी ने राज्यपाल चौहान को पत्र लिखकर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि बिहार में अवैध शराब से हो रही मौतों को रोकने के लिए यह जरूरी है।  राज्य के सारण जिले में इसी सप्ताह कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 15 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में कठोर शराबबंदी कानून के बावजूद अवैध या विषाक्त शराब से मौतें हैरान करने वाली हैं।

 चिराग पासवान ने कहा कि हमने बिहार में अवैध शराब से और मौतें रोकने के लिए राज्यपाल से आग्रह किया है कि वे केंद्र से राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करें। चिराग पासवान बिहार के सीएम नीतीश कुमार के कड़े आलोचक हैं, लेकिन बीते दिनों उन्होंने राज्य में शराबबंदी का समर्थन किया था।

Author Image

Khabar East

  • Tags: