परिवहन विभाग के आश्वासन के बाद 27 रूटों पर बस बंद करने का निर्णय वापस

  • Dec 07, 2019
Khabar East:Decision-to-stop-bus-on-27-routes-back-after-transport-departments-assurance
कोलकाता,07 दिसंबरः

पश्चिम बंगाल परिवहन विभाग से आश्वासन मिलने के बाद उत्तर कोलकाता के 27 रूटों पर बसों को नहीं चलाने के निर्णय को बस मालिकों ने वापस ले लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते कल यानी की शुक्रवार को बस मालिकों व संगठन के साथ परिवहन विभाग के अधिकारियों की एक बैठक हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक में परिवहन विभाग की ओर से बस मालिकों की माँगों पर विचार करने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद ही बस मालिकों ने सोमवार से बसें बंद करने का निर्णय वापस ले लिया है। बैठक में कोलकाता पुलिस के डीसी ट्रैफिक, परिवहन विभाग के अतिरिक्त निदेशक सह अन्य अधिकारी उपस्थित थे। परिवहन विभाग ने बस मालिकों से 15 दिसंबर तक का समय माँगा है।इसके पहले बस मालिकों व संगठन की ओर से परिवहन विभाग को एक पत्र दिया गया था। लेकिन संगठन के मांगों पर विचार नहीं किये जाने पर उत्तर कोलकाता के 27 रूटों पर सोमवार से बसों को नहीं चलाये जाने का निर्णय लिया गया था। बस मालिकों ने दावा किया था कि टाला ब्रिज के बंद हो जाने के चलते बसों के रूट में हुए बदलाव से बस मालिकों को काफी नुकसान हो रहा है। इस वजह से सोमवार से 78, 78/1, 214, 214/ए, 230, 234/1, 201, 34बी, 34सी, 30ए, 202, के4, एस-158, एस-159, एस-180, एस 181, एस-185, 222 समेत कुछ अन्य रूटों पर चलनेवाली बसों को बंद रखने का निर्णय लिया गया था। फिलहाल बस मालिकों द्वारा निर्णय वापस लेने से यात्रियों को राहत मिलते नजर आ रही है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: