गोल्डन बाबा के खिलाफ ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस

  • Feb 20, 2020
Khabar East:Golden-Baba-comes-under-ED-scanner
भुवनेश्वर,20 फरवरीः

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धोखाधड़ी करने वाले ज्योतिरंजन बेउरा उर्फ गोल्डन बाबा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। चंद्रशेखरपुर पुलिस ने गोल्डन बाबा को 31 दिसंबर 2018 को कथित रूप से लोगों को धोखा देने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने कई कंपनियों द्वारा लोन लेने, चेक फ्राड और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया था। इसके बाद आर्थिक अपराध शखा ने इस मामले की जांच शुरू की थी।

 गोल्डन बाबा ने एमएस नेशनल इंटरप्राइजेज नाम की एक खनन कंपनी को 110 करोड़ रुपये का लोन देने का लालच दिया और बाद में उनमें से 12.4 करोड़ रुपये के 12 चेक लिए थे।

 गोल्डन बाबा उर्फ ज्योतिरंजन बेउरा के खिलाफ भुवनेश्वर के चंद्रशेखरपुर, लक्ष्मीसागर और शहीद नगर पुलिस थाने में कई मामले दर्ज हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: