बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सरकार ने पारा शिक्षकों के हित में लिया फैसला: नीरा यादव

  • Jan 18, 2019
Khabar East:Government-has-taken-a-decision-in-the-interest-of-mercenary-teachers-for-better-future-of-children-Neera-Yadav
रांची,18 जनवरीः

पारा शिक्षकों की हड़ताल खत्म होने को लेकर सूबे की शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर सरकार ने पारा शिक्षकों के हित में सकारात्मक पहल किया है। सत्र में शुक्रवार को शामिल होने आई शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने कहा कि पारा शिक्षकों से यही आग्रह है कि बच्चों के पिछले 2 महीने से बाधित हुए पढ़ाई को मेकअप करें। ताकि भविष्य में उनकी शिक्षा पर असर ना पड़े। उन्होंने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री ने पहले ही कहा था कि अगर हड़ताल खत्म करते हैं तो सकारात्मक पहल की जाएगी। उसी के आधार पर यह फैसला पारा शिक्षकों के हित में लिया गया है। वहीं, स्कूलों में बच्चों को परोसे जाने वाले अंडे के दिन में कमी किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बढ़ते रेट की वजह से फिलहाल दो दिन ही अंडे परोसे जा रहे हैं। बाद में इसे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि हमारी सरकार ने ही बच्चों को अंडे परोसने की पहल की थी। पहले 4 रुपए अंडे की दर थी। लेकिन रेट बढ़ने के बाद अब 6 रुपए हुए हैं। इसके आधार पर 2 दिन अंडे परोसने की प्रक्रिया रहेगी।

Author Image

Khabar East

  • Tags: