पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से मौतों की संख्या छिपा रही सरकारः सूर्यकांत मिश्रा

  • Apr 07, 2020
Khabar East:Government-hiding-the-number-of-deaths-due-to-corona-virus-in-West-Bengal-Suryakant-Mishra
कोलकाता,07 अप्रैलः

माकपा के प्रदेश सचिव सूर्यकांत मिश्रा ने पश्चिम बंगाल सरकार पर कोरोना वायरस से राज्य में होने वाली मौतों की संख्या को छिपाने का आरोप लगाया है। मिश्रा ने आरोप लगाया कि राज्य में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की संख्या को कम कर दिखाया जा रहा है। माकपा नेता सूर्यकांत मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि राज्य में कोरोना वायरस से जो मौतें हो रही हैं उनकी सही संख्या को नहीं दिखाया जा रहा है। मरीज की मौत कोरोना से हुई है या नहीं इसे निश्चित करने के लिए विशेषज्ञों की एक विशेष टीम गठित की गई है। गठित इस टीम की काम करने की स्वतंत्रता सबसे महत्वपूर्ण होगी। सरकारी आंकड़ों में मरीजों की मौत का सही कारण उल्लेख होने से कमेटी के लिए स्वतंत्र होकर काम करना संभव होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या को कम करके दिखाया जा रहा है। इसे तुरंत ठीक करना होगा।

 उल्लेखीय है कि बीते कल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था बंगाल में सोमवार 12 बजे तक कोरोना वायरस से कुल 61 लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं अब तक कुल तीन लोगों की मौत हुई है। सीएम ममता ने आरोप लगाया कि कोरोना संक्रमण को लेकर कुछ राजनीतिक दलों के आईटी सेल राजनीति कर रहे हैं। बगैर नाम लिए ऐसे लोगों से मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राजनीति करने का समय नहीं है। विभिन्न राजनीतिक दलों के आईटी सेल फेक न्यूज फैला रहे हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: