मोरहाबादी में राज्यपाल रमेश बैस ने फहराया तिरंगा, बोले- सबको मिलकर एक बेहतर झारखंड बनाना है

  • Jan 26, 2023
Khabar East:Governor-Ramesh-Bais-unfurled-the-tricolor-in-Morhabadi-said-–-everyone-has-to-make-a-better-Jharkhand-together
रांची,26 जनवरी:

74वें गणतंत्र के मौके पर रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल रमेश बैैंस ने झंडोत्तोलन किया और तिरंगे को सलामी दी। अपने संबोधन में समस्त राज्यवासियों को शुभकामनाएं दी। राज्यपाल ने कहा कि हम सबको मिलकर एक बेहतर झारखंड बनाना है, जहां ऊंच-नीच, सामाजिक भेदभाव, असमानता न हो। राज्य सरकार शिक्षा के प्रति सजग एवं संवेदनशील है। राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के नामांकन, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और कम ड्राप आउट सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार आनेवाले दिनों में शत-प्रतिशत नामांकन का आंकड़ा हासिल कर समृद्ध राज्यों की श्रेणी में झारखंड को लायेगी। विश्वविद्यालयों में रिक्तियों की समस्या को दूर किया जा रहा है।

राज्यपाल ने कहा कि इस बार मानसून की बेरुखी के कारण खरीफ की फसल खराब हुई है। इसके कारण किसानों के हित को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से आपदा प्रबंधन निधि द्वारा प्रभावित किसानों को राहत राशि दी जा रही है। साथ ही दीदी बगिया योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है एवं महत्व बागवानी सखी के रूप में महिलाओं को प्रशिक्षित कर ऐसे कार्य लिया जा रहा है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: