बंगाल में हावड़ा-पुरी धौली एक्सप्रेस की एक बोगी पटरी से उतरी, सभी यात्री सुरक्षित

  • Nov 13, 2018
Khabar East:Howrah-Puri-Dhauli-Express-in-Bengal-derailed-a-bogie-all-passengers-safe
कोलकाता, 13 नवम्बरः

हावड़ा से पुरी की ओर से जा रही हावड़ा-पुरी धौली एक्सप्रेस (12821) ट्रेन पश्चिम बंगाल के पूर्व मिदनापुर जिले में मंगलवार को पटरी से उतर गई। इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है।

पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय घोष ने कहा कि हावड़ा-पुरी धौली एक्सप्रेस (12821) का एक एसी चेयरकार कोच भोगपुर व पंसकुरा स्टेशनों के बीच सुबह करीब 7.10 बजे पटरी से उतर गया। हम इसके कारणों की जांच कर रहे हैं। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। अधिकारी ने कहा कि घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी गई है। उन्होंने कहा, दोनों लाइनों पर थोड़ी देर के बाद सामान्य ट्रेन सेवाएं बहाल कर दी गई। दोनों रेलवे पटरियों को अब आवागमन के लिए चालू कर दिया गया है। हम दुर्घटनाग्रस्त कोच को अलग करके प्रभावित रेल के बाकी के कोच को जोड़ रहे हैं। जल्द ही रेलगाड़ी को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया जाएगा। अधिकारियों ने पटरी से उतर गए डिब्बे के यात्रियों के लिए अलग से विशेष ट्रेन की व्यवस्था की है।

उन्होंने कहा कि हावड़ा से आने वाली व सिकंदराबाद को जाने वाली फलकनुमा एक्सप्रेस में करीब सभी यात्रियों को समायोजित कर दिया गया है। यह धौली एक्सप्रेस के निर्धारित सभी स्टेशनों पर रुकेगी।

Author Image

Khabar East