इलेक्शन कमीशन पर भड़कीं ममता, कहा- ‘नाम बदलकर मोदी कोड ऑफ कंडक्ट रख लेना चाहिए’

  • Apr 11, 2021
Khabar East:Mamta-who-was-angry-at-the-Election-Commission-said--Name-should-be-changed-to-Modi-Code-of-Conduct
कोलकाता,11 अप्रैलः

 चौथे चरण के चुनाव में बीते कल कूचबिहार की घटना के बाद चुनाव आयोग ने वहां नेताओं की एंट्री पर 72 घंटों का बैन लगा दिया है। चुनाव आयोग द्वारा लगाई गई इस रोक पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूरी तरह से भड़क गई हैं। दरअसल आज ही वह पीड़ित परिवार से मुलाकात करने जाने वाली थीं। सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए कहा कि चुनाव आयोग को अपना नाम बदलकर मोदी कोड ऑफ कंडक्टरख लेना चाहिए। ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि उन्हें कूचबिहार के पीड़ित परिवारों से मिलने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा अपनी जितनी भी ताकत झोंक दें लेकिन मुझे पीड़ित परिवार से मिलने से कोई नहीं रोक सकता है।

 ममता बनर्जी ने कहा कि अभी चाहे कुछ भी हो जायें लेकिन मैं 14 अप्रैल को कूचबिहार जाऊंगी और पीड़ित परिवार से जरूर मिलूंगी। दरअसल, ममता बनर्जी आज ही कूचबिहार में जाने वाली थी। लेकिन चुनाव आयोग की पाबंदी के बाद उन्हें जाने से रोका गया।  ममता बनर्जी ने बीते कल भी इस घटना के लिये केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पूरी तरह से जिम्मेदार बताया था।

 आपको बता दें कि  बीते कल कूचबिहार के शीतलकूची के एक बूथ पर कुछ लोगों ने सुरक्षाबलों पर धावा बोल दिया था। इस दौरान जवानों ने आत्मरक्षा में फायरिग की जिसमें चार लोगों की मौत हो गई।

Author Image

Khabar East

  • Tags: