दीपावली के मौके पर राज्यवासियों की मंगल कामना के लिए ममता ने की शक्ति अराधना

  • Nov 07, 2018
Khabar East:Mamtas-power-to-pray-for-the-wishes-of-the-citizens-of-Diwali-on-the-occasion-of-Diwali
कोलकाता, 07 नवम्बरः

हर साल की तरह इस साल भी प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यवासियों की मंगल कामना के लिए अपने आवास पर शक्ति अराधना की पूजा की। उन्होंने उपवास रखकर पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की है।  

जानकारी के मुताबिक इस बार मुख्यमंत्री आवास पर शाम के वक्त वृद्ध महिलाओं के साथ अड्डा का कार्यक्रम रखा गया था, जहां पर राज्य के सूचना व संस्कृति मामलों के राज्यमंत्री इंद्रनील ने लोगों की फरमाइश खासतौर पर सांसद अभिषेक बनर्जी की बेटी के अनुरोध पर एक के बाद एक कई गाने भी गाये।

उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी जब योगमाया देवी कॉलेज में छात्र यूनियन करती थीं, उस वक्त वह डीएसओ में थी। बाद में मतभेद हो जाने के कारण वह छात्र परिषद के परचम तले डीएसओ के खिलाफ मैदान में उतर गयीं।

उसी वक्त उन्होने डीएसओ को हराने के लिए शक्ति आराधना शुरू की थी। तब से लेकर आज तक वह लगातार अपने घर शक्ति आराधना करती आ रही हैं। कुछ साल बाद ही वह काली पूजा शुरू की थी।

मुख्यमंत्री के घर की काली पूजा ने इस बार 40 साल पूरा कर लिया है। दिवंगत होने तक ममता बनर्जी की मां गायित्री देवी उन्हें पूजा में मदद करती रहीं। उनके गुजरने के बाद उनकी जगह कस्तूरी आ गयी हैं। इस बार भी उपवास रखकर ममता बनर्जी पूजा कर रही हैं। उनके परिवार के सभी सदस्य तो हैं ही, साथ में फिरहाद हकीम से लेकर तृणमूल कांग्रेस के छोटे से लेकर बड़े सभी नेताओं और ममता बनर्जी के चाहनेवालों का उनके घर के सामने तांता लगा रहा।

Author Image

Khabar East