चटाई की आड़ में गांजा तस्करी, एक गिरफ्तार

  • Dec 07, 2025
Khabar East:Marijuana-smuggled-under-the-cover-of-mats-one-arrested
सिलीगुड़ी,07 दिसंबरः

सिलीगुड़ी के जंक्शन क्षेत्र में प्रधान नगर थाने की पुलिस ने चटाई की आड़ में गांजा तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने बस के जरिए गांजा ले जा रहे एक युवक को पकड़ा। उसकी चटाई बैग से 10 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया गया।गिरफ्तार आरोपित की पहचान मुर्शिदाबाद निवासी जरीप शेख के रूप में हुई है।

 पुलिस के अनुसार तस्कर अब चटाई, बोरी और बैग में विशेष चेंबर बनाकर ड्रग्स छिपाने के नए तरीके अपना रहे है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके साथ ही तस्करी नेटवर्क की जांच जारी है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: