मॉब लिंचिंग के जरिये कमजोर लोगों पर किया जा रहा जुल्मः ममता

  • Aug 10, 2018
Khabar East:Monetary-misbehavior-on-people-through-lobbying-Mamta
कोलकाता,10 अगस्तः

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को भाजपा पर लोगों में धर्म, जाति और पंथ के आधार पर विभाजन पैदा करने का आरोप लगाया तथा उनसे उन पर विश्वास करने का आह्वान किया क्योंकि वह कभी किसी को उनके हितों के विरुद्ध काम नहीं करने देंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मॉब लीचिंग (भीड़ द्वारा की जानेवाली सामूहिक पिटाई) के नाम पर समाज के खास वर्ग के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि मॉब लिंचिंग के जरिये कमजोर लोगों पर जुल्म किया जा रहा है। खास कर दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। झाड़ग्राम में झाड़ग्राम विश्वविद्यालय के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मॉब लिंचिंग के नाम पर एक साल में 300 लोगों की जान ली जा चुकी है। अल्पसंख्यक, दलित और आदिवासी भाजपा के निशाने पर हैं। तरह-तरह के हथकंडों को अपनाकर इन लोगों पर अत्याचार किया जा रहा है। भाजपा धर्म व जाति के नाम पर लोगों को बांट रही है। लेकिन बंगाल में न तो ऐसा होता है और न ही ऐसा होने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की इस राजनीति को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

Author Image

Khabar East

  • Tags: