हर मोर्चे पर विफल रही है नरेंद्र मोदी की सरकार: पी चिदंबरम

  • Nov 09, 2018
Khabar East:Narendra-Modis-government-fails-in-every-corner--P-Chidamabaram
कोलकाता, 09 नवम्बर:

कांग्रेसे के वरिष्ठ नेता व पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने नोटबंदी के दो साल पूरे होने पर केंद्र सरकार की जम कर आलोचना की है। चिदंबरम ने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में देश की दिशा और दशा बदल चुकी है। मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है।

महानगर में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय विधानभवन में पत्रकारों से मुखातिब चिदंबरम ने कहा कि यह सरकार अब अपने अच्छे दिन के वादे को भूल गई है। अब विकास, नौकरी, निवेश, ज्यादा आय या ग्रोथ की कहीं चर्चा नहीं है। आजकल हम जो भी चर्चा सुनते हैं, वह केवल हिंदुत्व का एजेंडा है। उन्होंने नोटबंदी के दो साल पूरे होने को लेकर भी केंद्र सरकार को जमकर कोसा और कहा कि नोटबंदी से फेक मनी खत्म नहीं हुई बल्कि जाली नोट बनाने वालों ने 2,000 और 5,00 रुपये के नए नोटों की भी फेक करंसी तैयार कर ली। नोटबंदी के समय अमान्य किए गए सभी 99.3 फीसद नोट वापस आरबीआइ के पास आ गए। चिदंबरम ने कहा कि वास्तव में सभी अमान्य नोटों को बैंक काउंटर पर एक्सचेंज किया गया। उन्होंने नोटबंदी को सरकार की ओर से लॉन्च की गई मनी लॉन्डि्रंग स्कीम बताया।

Author Image

Khabar East

  • Tags: