बंगाल में एक जुलाई तक जारी रहेंगी पाबंदियां, कई नियमों में ढील का ऐलान

  • Jun 14, 2021
Khabar East:Restrictions-will-continue-in-Bengal-till-July-1-relaxation-in-many-rules-announced
कोलकाता,14 जूनः

पश्चिम बंगाल में कोरोना के खतरे को देखते हुए 15 दिन के लिए पाबंदियां और बढ़ा दी गई हैं। पहले जो नियम थे वही लागू रहेंगे। अब एक जुलाई तक राज्य में पाबंदियां लागू रहेंगी। हालांकि कई नियमों में ढील दी गई है। राज्य के मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी ने सोमवार को राज्य सचिवालय नवान्न में एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की। सरकारी और निजी कार्यालयों में 25 प्रतिशत तक कर्मचारियों को छूट दी गई है। वहीं रेस्तरां खोलने की समय सीमा बढ़ा दी गई है। यह दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहेगा। शॉपिंग मॉल भी खोले जा रहे हैं। लेकिन उस मामले में भी सख्त नियम लागू रहेंगे। मॉर्निंग वॉक करने वालों को टीकाकरण के बाद ही पार्क में जाने की छूट दी जाएगी। शॉपिंग मॉल खोलने के मामले में 30 प्रतिशत ग्राहकों को मॉल में प्रवेश की अनुमति दी गई है। मॉल सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा। हालांकि, यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी श्रमिकों का टीकाकरण हो।

 राज्य में कोरोना वायरस महामारी के घटते मामलों को देखते हुए पाबंदियों में यह छूट दी गई है। अनलॉक होने की प्रकिया शुरू हो गई है। मुख्य सचिव ने पाबंदियों में ढील की घोषणा करते हुए सोमवार को कहा- कोरोना की स्थिति में सुधार है। 16 जून से 25 फीसदी कर्मचारियों के साथ सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय में काम शुरू होगा। सुबह 10 से शाम चार बजे तक प्राइवेट कार्यालय खुले रहेंगे। वहीं शूटिंग यूनिट में 50 फीसदी लोगों के साथ काम करने की अनुमति दी गई है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: