स्वतंत्रता दिवस पर महानगर में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

  • Aug 14, 2018
Khabar East:Security-arrangements-extended-in-metropolis-on-Independence-Day
कोलकाता,14 अगस्तः

कोलकाता पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महानगर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के दावा किया है। मंगलवार शाम से ही महानगर में कोलकाता पुलिस अपनी गश्त बढ़ा दी। अन्य दिनों की तुलना में अतिरिक्त डेढ़ हजार पुलिस कर्मी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। 15 अगस्त को रेड रोड में होने वाले समारोह स्थल को 14 जोन और 75 सेक्टर में विभक्त किया गया है। हर जोन की सुरक्षा की जिम्मेदारी एक डीसीपी पर रहेगी। इसके अलावा क्यूआरटी गाड़ी और ड्रोन से भी आकाश मार्ग से रेड रोड और उसके आस पास के इलाकों पर नजर रखी जाएगी। इलाके में 100 से भी ज्यादा अस्थाई सीसीटीवी कैमरे लगाएं गए है। जिससे इलाके की हर गतिविधि पर सीधे पुलिस मुख्यालय के नियंत्रण कक्ष से निगरानी रखी जाएगी। महानगर में प्रवेश करने वाले सभी मार्ग पर पुलिस तैनात किया गया है। किसी पर भी संदेह होने पर उसकी तलाशी ली जा रही है। इलाके में 10 रेत के बंकर तैयार किए गए हैं। इसके अलावा सभा स्थल पर उंचाई से नजर रखने के लिए वाच टावर भी बानया गया है, जहां दो पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। शहर के सभी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दार्शनिक स्थलों पर भी पुलिसकर्मी सादे पोशाक में तैनात किए गए हैं। महानगर के सभी मेट्रो स्टेशन के बाहर एंव अंदर पुलिस की संख्या बढा दी गई है। जो रेलवे पुलिस के साथ संयुक्त रुप से मिलकर काम करेगी।

Author Image

Khabar East

  • Tags: