रांची में बोले शरद पवार- देश में भाजपा बढ़ा रही सांप्रदायिक जहर

  • Mar 07, 2021
Khabar East:Sharad-Pawar-said-in-Ranchi---BJP-increasing-communal-poison-in-the-country
रांची,07 मार्चः

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता शरद पवार ने भाजपा पर सांप्रदायिकता का जहर फैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि किसान पिछले 100 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास विदेश और पश्चिम बंगाल जाने की फुर्सत है लेकिन किसानों से मिलने का समय नहीं है। उन्होंने यह बातें रविवार को रांची के हरमू मैदान में आयोजित एनसीपी की जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि बिरसा की धरती पर आना मेरे लिए गौरव की बात है। शरद पवार ने कहा, 'देश में भाईचारे की स्थापना करना केंद्र की जिम्मेदारी है, लेकिन भाजपा ने देश में सांप्रदायिकता का जहर फैलाया है। किसान 100 दिनों से विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के पास कोलकाता जाने का, पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ रैली करने का समय है, लेकिन 20 किमी दूर पर मौजूद किसानों से मिलने की फुर्सत नहीं है।

 एनसीपी अध्यक्ष ने महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट को ऊंचाई पर पहुंचाने का क्रेडिट दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट में जिन खिलाड़ियों ने बहुत योगदान दिया है उसमें पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी शामिल हैं। धोनी के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट को दुनिया भर में पहचान मिली। मुझे गर्व है कि मैं धोनी की धरती पर आया हूं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: