देश की अर्थव्यवस्था को ध्वस्त करने वाली त्रासदी है नोटबंदीः ममता बनर्जी

  • Nov 09, 2018
Khabar East:The-tragedy-that-demolishes-the-economy-of-the-country-is-the-ban-Mamta-Banerjee
कोलकाता, 09 नवम्बरः

नोटबंदी के दो साल पूरे होने के मौके पर एक तरफ जहां कांग्रेस पूरे देशभर में काला दिवस मना रही है तो वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी केन्द्र की मोदी सरकार की ओलचना करने पर कोई कसर नहीं छोड़ी। ममता ने इस मौके पर ट्विट करते हुए कहा कि काला दिन का दो वर्ष पूरा हुआ है। यह देश के लिए त्रासदी है।

बाद में ममता ने कहा कि नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था ध्वस्त हुई है। भारतीय अर्थव्यवस्था में मंदी आ गई है। नोटबंदी से छोटे व्यवसायी ले लेकर किसान, मजदूर और यहां तक गृहणियां भी प्रभावित हुई है। जितने असल नोट थे सब वापस आ गए हैं। इससे तो यही साबित होता है कि नोटबंदी के पीछे केंद्र सरकार का कोई खास एजेंडा था। नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था प्रभावित होने की बात अर्थशास्त्री और आर्थिक विशेषज्ञ भी कर रहे हैं।

नोटबंदी को लेकर शुरू से ही मोदी सरकार के खिलाफ मुखर रहने वाली तृणमूल प्रमुख व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नोटबंदी की दूसरी सालगिरह पर केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की। उन्होंने नोटबंदी को देश के लिए आपदा करार दिया। एक ट्वीट में सुश्री बनर्जी ने लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो साल पहले जब इसका ऐलान किया था तभी से मैं इसे 'काला दिन' कहती आ रही हैं। अब प्रसिद्ध अर्थशास्त्री, आम लोग और विशेषज्ञ भी मेरी कही बातों पर मुहर लगा चुके हैं।

सरकार ने देश को धोखा देकर नोटबंदी घोटाला किया था। इसने अर्थव्यवस्था और लाखों लोगों के जीवन को बर्बाद कर दिया था। ये कदम जिन्होंने उठाया था, जनता उन्हें दंडित करेगी।

उल्लेखनीय है कि दो साल पहले 8 नवंबर 2016 को रात आठ बजे पीएम मोदी ने नोटबंदी की घोषणा की थी। इसके बाद मार्केट से 1000 के नोट बंद कर दिए गए थे और 500 के और 2000 के नए नोटों का आना शुरु हुआ था।

Author Image

Khabar East