रांची पहुंचे उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू, आईआईएम के कार्यक्रम में होंगे शामिल

  • Feb 16, 2020
Khabar East:Vice-President-Venkaiah-Naidu-arrives-in-Ranchi-will-attend-IIM-program
रांची,16 फरवरीः

उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू रविवार को रांची पहुंचे। वह आईआईएम के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे रांची में ही रात्रि विश्राम करेंगे। फिर सोमवार को उपराष्ट्रपति जमशेदपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। उपराष्ट्रपति के दौर के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल तक एक हजार अतिरिक्त पुलिस बल के जवानों की तैनाती की गई है। उप राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर शहर को 4 जोन और 13 सेक्टर में बांटा गया है। उपराष्ट्रपति का एयरपोर्ट से कार्केट निकलने से 10 मिनट पहले रास्ते में आगे पड़ने वाले ट्रैफिक पोस्ट पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह से रोक दिया गया। काफिला जैसे-जैसे आगे बढ़ा, पीछे के ट्रैफिक पोस्ट को खोल दिया गया।

 सुरक्षा की मानिटरिंग खुद एसएसपी अनीश गुप्ता कर रहे हैं। सुरक्षा में कहीं से किसी प्रकार की कोई चूक ना हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उपराष्ट्रपति के काफिले के गुजरने वाले मार्ग की सभी ऊंची इमारतों सहित 114 स्थानों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई। ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेवारी ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को दी गई है। उप राष्ट्रपति के गुजरने वाले रास्ते में पड़ने वाले पुल-पुलिया की गहन जांच का निर्देश है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: