विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 14 जुलाई से, तैयारियों में जुटा प्रशासन

  • Jun 27, 2022
Khabar East:World-famous-Shravani-fair-from-July-14-administration-busy-in-preparations
भागलपुर, 27 जूनः

जिले के सुल्तानगंज में 14 जुलाई से शुरू होने वाली विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर अजगैबीनाथ गंगा घाट से लेकर कच्ची कांवरिया पथ तक का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। उल्लेखनीय है कि कोरोना के कारण दो साल बाद इस वर्ष मेले का आयोजन किया जा रहा है। उम्मीद है कि इस वर्ष श्रावणी मेला के दौरान देश विदेश से भारी संख्या में कांवरिया श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। श्रावणी मेले को लेकर सभी विभाग अपने अपने स्तर से काम कर रही है। उधर बीते गुरुवार को भागलपुर प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारी ने भी श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर निरीक्षण किया था। निरीक्षण के बाद से सभी विभागों के काम में तेजी आ गई है। उधर गंगा के जलस्तर में भी लगातार वृद्धि हो रही है हालांकि गंगा घाट पर समतलीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। बालू भरे बोरा का भी स्टोक किया जा रहा है। ताकि बाहर से आने वाले कांवरियों को गंगा स्नान करने में कोई परेशानी न हो।

 जहाज घाट पर श्रावणी मेला का उदघाटन पहली बार नमामि गंगा योजना से बने घाटों पर होगा। जिला पदाधिकारी के निर्देश पर गंगा महाआरती भी पहली बार जहाज घाट मे होने जा रहा है। इस बार गंगा घाटों तक कांवारियों के वाहन नहीं आ पाएंगे। शहर से बाहर कई स्थानों पर पार्किंग बनाये जाएंगे। अजगैबीनाथ मंदिर हाईटेक सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।

Author Image

Khabar East

  • Tags: