सड़क हादसे में इंजीनियरिंग छात्र की मौत, पांच अन्य गंभीर

  • Aug 29, 2022
Khabar East:Engineering-student-dies-in-road-accident-five-others-critical
ब्रह्मपुर,29 अगस्तः

गंजाम जिले के छत्रपुर थाना क्षेत्र के अगस्तिनुआगाम गांव के पास सोमवार को हुए सड़क हादसे में भुवनेश्वर के एक इंजीनियरिंग छात्र की मौत हो गयी। साथ ही उसके पांच सहपाठी गंभीर रूप से घायल हो गये।

कथित तौर पर मृतक की पहचान देबराज के रूप में हुई है, और उसके दोस्त कल दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए गोपालपुर गए थे। वे आज भुवनेश्वर लौट रहे थे कि जिस कार से वे यात्रा कर रहे थे वह डिवाइडर से टकराकर एक ट्रक से जा टकराई।

देबराज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। देबराज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और घायल छात्रों को छत्रपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही गंजाम पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: