सीएम हाउस में एनडीए की बैठक, आगामी चुनाव को लेकर मंथन

  • Oct 28, 2024
Khabar East:NDA-meeting-in-CM-House-discussion-on-upcoming-elections
पटना,28 अक्टूबरः

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए ने कमर कस ली है। लिहाजा सोमवार को राजधानी पटना में 1, अणे मार्ग स्थित सीएम हाउस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एनडीए नेताओं की अहम बैठक हो रही है। इस मीटिंग में केन्द्रीय मंत्री के साथ-साथ नीतीश सरकार के मंत्री, सांसद और विधायक शामिल हैं। साथ ही बीजेपी, जेडीयू, लोजपा (रामविलास) और जीतन राम मांझी की पार्टी 'हम' के नेता शामिल हुए। अहम बात ये है कि इस बैठक में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी के प्रमुख पशुपति कुमार पारस को न्योता नहीं दिया गया है।

 इस मीटिंग के सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि इस मीटिंग में सभी दल पार्टी से लेकर बूथ तक कैसे तालमेल बिठाए, इस पर चर्चा होगी। साथ ही बिहार विधानसभा उपचुनाव और एसेंबली इलेक्शन को लेकर भी मंथन किया जाएगा।

 बड़ी बात ये है कि इस बैठक में एनडीए के सभी घटक दलों के जिलाध्यक्ष भी पहुंचे हैं। साथ ही जिला 20 सूत्री कमेटियों के उपाध्यक्ष मौजूद हैं। सियासी पंडितों की माने तो अगले महीने होने वाले बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये अहम बैठक बुलायी है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: