रांगापानी में पटरी से उतरे मालगाड़ी के दो डिब्बे

  • Jul 31, 2024
Khabar East:Two-coaches-of-a-goods-train-derailed-in-Rangapani
सिलीगुड़ी,31 जुलाईः

झारखंड के बाद पश्चिम बंगाल के रांगापानी में भी रेल हादसा हो गया। इस बार पटरी से मालगाड़ी उतर गई है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, मालगाड़ी बुधवार को रांगापानी स्थित नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड के शेड में जा रही थी। तभी दो डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना के चलते रांगापानी रेल फाटक बंद कर दिया गया है। पटरी से उतरे डिब्बों की मरम्मत का काम जारी है। गत जून में सियालदह-अगरतला कंचनजंगा एक्सप्रेस रांगापानी के पास भयानक हादसे का शिकार हो गई थी। इसमें 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। डेढ़ महीने के भीतर रांगापानी में एक बार फिर रेल हादसा हुआ है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को झारखंड के चक्रधरपुर में हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। इस बात की जांच की मांग की गई है कि बार-बार ट्रेन डिरेल क्यों हो रही है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: