ओडिशा में 51 बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान, 49 डिपोर्ट

  • Dec 01, 2025
Khabar East:51-Bangladeshi-Nationals-Identified-In-Odisha-49-Deported-Two-Booked-For-Fake-Passports
भुवनेश्वर,01 दिसंबरः

ओडिशा सरकार ने सत्ता में आने के बाद से कई जिलों में 51 बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान की है मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोमवार को विधानसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इनमें से 49 को कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पहले ही बांग्लादेश डिपोर्ट कर दिया गया है।

 भोगराई से बीजेडी विधायक गौतम बुद्ध दास के सवाल पर मुख्यमंत्री के लिखित जवाब के अनुसार, डिपोर्ट किए गए लोगों को भुवनेश्वर अर्बन पुलिस डिस्ट्रिक्ट (24), कटक अर्बन पुलिस डिस्ट्रिक्ट (15), गंजाम (6), कंधमाल (3) और कोरापुट (1) से ट्रेस किया गया।

 दो और  गंजाम व कंधमाल से एक-एक  नकली कागजात का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी से भारतीय पासपोर्ट हासिल करते पाए गए। उनके खिलाफ अलग-अलग केस दर्ज किए गए हैं, और दोनों को कोर्ट में पेश किया गया है। माझी ने कहा कि अवैध घुसपैठियों की पहचान करने का काम लगातार चल रहा है और पूरे राज्य में इसे रेगुलर किया जा रहा है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: