कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट पर डीजीसीए ने लगाया 20 लाख का जुर्माना

  • Jan 23, 2022
Khabar East:DGCA-slaps-20-lakh-fine-at-Kolkatas-Netaji-Subhas-Chandra-Bose-airport
कोलकाता,23 जनवरीः

कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देश के विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने जुर्माना लगाया है। रनवे का ठीक से रखरखाव नहीं करने के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल से समझौता किया गया है। इसलिए यह जुर्माना लगाया गया है। डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रनवे के खराब रखरखाव के चलते 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। रेगुलेटर ने कोलकाता एयरपोर्ट पर नियमों पालन नहीं करने का आरोप लगाया गया है। डीजीसीए के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि कुछ महीने पहले रेगुलेटर ने एयरपोर्ट की ऑडिटिंग करना शुरू किया था, इसके बाद ऑडिट रिपोर्ट में पाया गया कि NSCBIA ने गंभीर सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन किया गया है। खास तौर से रनवे के रखरखाव में लापरवाही बरती गई है। लिहाजा 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाने का फैसला किया गया है।

 अधिकारी ने आगे कहा कि ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता एयरपोर्ट पर रनवे का रखरखाव गाइडलाइंस के तहत नहीं किया गया था। इतना ही नहीं रनवे पर लाइट भी सही तरीके से नहीं लगाई गई थी। रनवे पर विदेशी वस्तु मलबे की जानकारी मिली थी जिससे लैंडिंग और टेकऑफ के दौरान किसी एयरक्राफ्ट हादसे का एक कारण हो सकता था, जो चिंता का विषय था। डीजीसीए की ऑडिट रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि कोलकाता एयरपोर्ट रनवे के रखरखाव पर लापरवाही बरत रहा है। नियमों का पालन नहीं करने के आरोप में डीजीसीए ने कारण बताओ नोटिश जारी किया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: