छत्तीसगढ़ में रविवार सुबह एसीबी–ईओडब्ल्यू की टीमों ने आबकारी और डीएमएफ मामले से जुड़े लगभग 18 ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें बलरामपुर जिला भी शामिल है। मिली जानकारी अनुसार, राज्यस्तरीय कार्रवाई के तहत बलरामपुर जिले के राजपुर बस स्टैंड स्थित व्यवसायी मनोज अग्रवाल के निवास पर एसीबी की टीम ने दबिश दी। दो गाड़ियों के काफिले में पहुंचे डीएसपी रैंक के अधिकारी घर को अंदर से लॉक कर दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। छापेमारी के दौरान टीम व्यवसाय से जुड़े रिकॉर्ड और संदिग्ध दस्तावेजों को खंगालने में जुटी हुई है। इससे पहले जांच एजेंसियों के सूत्रों के अनुसार, रायपुर की रामा ग्रीन कॉलोनी में पूर्व आबकारी आयुक्त निरंजन दास के ठिकाने पर, अमलीडीह स्थित ला विस्टा कॉलोनी में कारोबारी हरपाल अरोरा के घर तथा बिलासपुर में अशोक टूटेजा के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई।
वहीं सरगुजा जिला मुख्यालय में पशु चिकित्सक डॉ. तनवीर अहमद और सप्लायर अमित अग्रवाल के यहां भी एसीबी–ईओडब्ल्यू के अधिकारी मौजूद रहकर दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। रायपुर पुलिस सूत्रों के अनुसार छापे अंबिकापुर और कोंडागांव सहित कई जिलों में एक साथ डाले गए हैं, जहां अधिकारी लगातार दस्तावेजों की पड़ताल कर रहे हैं।