झारखंड सरकार द्वारा अटल मोहल्ला क्लिनिक का नाम बदलकर मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लिनिक रखने के निर्णय पर भाजपा ने तीखी आपत्ति जताई है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने इस फैसले को तुच्छ मानसिकता और विकृत राजनीतिक सोच का प्रतीक बताया। अजय साह ने आरोप लगाया कि झामुमो की सरकार राज्य में विकास की हर सकारात्मक पहल को विवादों में घसीटने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि अटल मोहल्ला क्लिनिक और आयुष्मान भारत जैसी योजनाएं भाजपा की दूरदर्शी सोच की देन हैं, जिन्होंने गरीबों और वंचितों को स्वास्थ्य का अधिकार दिया। लेकिन हेमंत सरकार इन योजनाओं को राजनीतिक स्वार्थ के लिए बदनाम करने में लगी है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी केवल पूर्व प्रधानमंत्री ही नहीं, बल्कि झारखंड राज्य के निर्माता भी रहे हैं। उनका नाम झारखंड के जनमानस की भावनाओं से जुड़ा हुआ है। “अटल जी का नाम हटाना केवल एक भारत रत्न का नहीं, बल्कि पूरे झारखंड की आत्मा का अपमान है।
भाजपा प्रवक्ता ने सुझाव दिया कि यदि राज्य सरकार कोई नई स्वास्थ्य योजना शुरू करना चाहती है, तो वह उसे किसी भी नाम से शुरू कर सकती है। लेकिन पहले से स्थापित और लोकप्रिय योजनाओं के नाम बदलकर राजनीतिक प्रतिस्पर्धा करना दुर्भाग्यपूर्ण और जनविरोधी रवैया है। उन्होंने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय का उदाहरण देते हुए कहा कि यह पहली बार नहीं है जब राज्य सरकार ने राष्ट्रनायकों का अपमान करने की कोशिश की हो। अजय साह ने आरोप लगाया कि घोटालों में घिरी हेमंत सरकार जनमुद्दों से भटकाने के लिए रोज़ाना नए विवाद खड़े कर रही है। “इस सरकार का असली उद्देश्य जनहित नहीं, बल्कि जनभावनाओं को भड़काकर राजनीतिक लाभ उठाना है।