पुरी में भूमि विवाद को लेकर हुए धमाके में दो लोग घायल

  • Dec 26, 2025
Khabar East:Blast-Over-Land-Dispute-Leaves-Two-Injured-In-Puri
पुरी,26 दिसंबरः

पुरी जिले के गड़िसगड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कलापदर गांव में हुए बम धमाके में दो लोग घायल हो गए।

सूत्रों के अनुसार, यह विस्फोट जगु प्रधान और सर्वेश्वर प्रधान दो भाइयों के बीच चल रहे भूमि विवाद से जुड़ा है। आरोप है कि परिवार के ही एक सदस्य टुलु प्रधान ने बम फेंका और मौके से फरार हो गया।

इस बीच, गड़िसगड़ा पुलिस ने मामला (केस संख्या 208/25) दर्ज कर लिया है और आगे की जांच के लिए एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: