सीएम नीतीश ने 750 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं का किया शिलान्यास

  • Aug 11, 2025
Khabar East:CM-Nitish-laid-the-foundation-stone-for-development-projects-worth-more-than-Rs-750-crore
पटना,11 अगस्तः

राजधानी पटना की सड़कों पर घंटों का जाम अब अतीत बनने की ओर है। चुनावी साल में नीतीश कुमार ने 750 करोड़ की लागत से पटना में सबसे बड़ा रोड पैकेज लॉन्च किया है। नई सड़कें, फ्लाईओवर और कनेक्टिविटी जो पटना का ट्रैफिक मैप बदल देगी। चुनावी साल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के लिए 750 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया है।

 इसका उद्देश्य राजधानी की सड़कों को चौड़ा करना, फ्लाईओवर बनाना और कई अहम इलाकों को डायरेक्ट कनेक्टिविटी देना है। सरकार का दावा है कि इन प्रोजेक्ट्स से पटना में ट्रैफिक जाम की समस्या में बड़ी कमी आएगी और आस-पास के जिलों से राजधानी का सफर आसान होगा।

Author Image

Khabar East

  • Tags: