चांदबाली नाबालिग दुष्कर्म व हत्या मामला ‘रेड फ्लैग’ श्रेणी में शामिल

  • Dec 25, 2025
Khabar East:Chandbali-Minor-Rape--Murder-Case-Put-Under-Red-Flag-Category
भुवनेश्वर,25 दिसंबरः

चांदबाली में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के मामले को रेड फ्लैगश्रेणी में रखा गया है। इसका अर्थ है कि इस मामले की प्राथमिकता के आधार पर कड़ी निगरानी की जाएगी और जांच प्रक्रिया को तेज किया जाएगा। यह जानकारी गुरुवार को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वाईबी खुरानिया ने दी। डीजीपी ने बताया कि मुख्य आरोपी को जगतसिंहपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस जल्द से जल्द जांच पूरी करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जिला पुलिस निष्पक्ष और गहन जांच कर पीड़िता को शीघ्र न्याय दिलाएगी।

 यह मामला भद्रक जिले के चांदबाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बालिगांव पंचायत कार्यालय के पास मंगलवार शाम 10 वर्षीय बच्ची के खून से लथपथ शव मिलने से जुड़ा है। घटना के बाद पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चलाया और बाद में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया। 

घटना के बाद प्रशासनिक स्तर पर भी कार्रवाई शुरू की गई है। जिला प्रशासन ने अपराध स्थल पर मौजूद अवैध अतिक्रमणों को हटाया है। वहीं, घटना को लेकर जनता का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। रामपाली गांव की महिलाओं ने आरोपी के घर को तोड़ दिया। आक्रोशित स्थानीय लोगों ने पंचायत कार्यालय का ताला तोड़कर घेराव किया और कड़ी कार्रवाई तथा पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की।

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इस हृदयविदारक घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और पीड़िता के परिवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। राज्य सरकार ने परिवार को हरसंभव सहायता देने और महिलाओं व बच्चों के खिलाफ अपराध करने वालों को सख्त सजा दिलाने की प्रतिबद्धता दोहराई है।

 इस बीच, चांदबाली ब्लॉक में 10 वर्षीय बच्ची से कथित दुष्कर्म और हत्या के विरोध में बीजू जनता दल (बीजद) और कांग्रेस द्वारा बुलाया गया छह घंटे का बंद सफल रहा। बंद के दौरान जनजीवन पूरी तरह ठप रहा। विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने टायर जलाकर प्रमुख सड़कों को जाम कर दिया, जिससे चांदबाली और आसपास के इलाकों में यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। अधिकांश दुकानें, बाजार और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: