विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट

  • Oct 13, 2021
Khabar East:Congress-released-the-list-of-star-campaigners-for-the-assembly-by-elections
पटना,13 अक्टूबरः

कांग्रेस ने बिहार विधानसभा की दो सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीट पर चुनाव प्रचार के लिए अपने 20 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इन स्टार प्रचारकों में बिहार में कांग्रेस के सभी बडे नेताओं के अलावा भी हाल में शामिल किये गए कन्हैया कुमार, हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी के नाम भी शामिल है। कांग्रेस ने जिन नेताओं को अपना स्टार प्रचारक बनाया है उसमें मीरा कुमार, तारिक अनवर, भक्तचरण दास, मदन मोहन जा, अजीत शर्मा, निखिल कुमार, डा शकील अहमद, अखिलेश सिंह, शत्रुध्न सिन्हा, डा मो जावेद, डा अनिल शर्मा, कीर्ति आजाद, अवधेश सिंह, डा शकील अहमद खान, इमरान प्रतापगढी, प्रेमचन्द्र मिश्रा, कन्हैया कुमार, हार्दिक पटेल, जिग्नेश मवानी और शकील उज्जमन अंसारी है। इस बार के उपचुनाव में कांग्रेस ने आरजेडी से अलग रास्ता चुना है।

 कांग्रेस चाहती थी आरजेडी तारापुर सीट लडे और कांग्रेस कुशेश्वरस्थान। लेकिन आरजेड़ी ने दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिये। इसके जबाव में कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवार घोषित कर दिये। जिस सीट पर चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, उस सीट पर कांग्रेस ने अपने पुराने नेता अशोक राम के बेटे अतिरेक कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: