थिएटर कलाकार के घर से सोने-चांदी के गहने व नकदी की चोरी

  • Aug 19, 2025
Khabar East:Gold-silver-jewelry-and-cash-stolen-from-theater-artists-house
हुगली,19 अगस्तः

हुगली जिले के कोन्नगर में चोरी का एक और मामला सामने आया है। इस बार चोरों ने स्थानीय थिएटर कलाकार अभिरूप गुप्ता के घर को निशाना बनाया है।  स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, मास्टरपाड़ा इलाके के वार्ड नंबर 17 में स्थित गुप्ता परिवार के लोग गत रात रिश्तेदार के यहां गए हुए थे। इसी बीच अज्ञात चोरों ने पिछला दरवाज़ा तोड़कर घर में प्रवेश किया और चोरी की घटना को अंजाम दिया। आलमारी चाबी से खोली गई, जिससे आशंका जताई जा रही है कि वारदात में किसी परिचित का हाथ हो सकता है। चोर नकदी और सोने-चांदी के गहने लेकर फरार हो गए। घटना की खबर मिलते ही उत्तरपाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने इलाके में दहशत फैला दी है।

  स्थानीय निवासियों का कहना है कि अब घर छोड़कर बाहर जाना मुश्किल हो गया है। तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय पार्षद विश्वरूप चक्रवर्ती ने पुलिस से गश्त और सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने की मांग की है। उनका कहना है कि बीते एक साल में कोन्नगर में कई आपराधिक घटनाएं हुई हैं और लोगों की सुरक्षा को लेकर गंभीर कदम उठाने की ज़रूरत है।

 उल्लेखनीय है कि हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तैराक बुला चौधरी के हिन्दमोटर स्थित घर से पदक व अन्य सामान चोरी गए थे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: