नौ दिसंबर तक किसानों को खाद नहीं मिली तो 10 से होगा आंदोलन

  • Dec 05, 2021
Khabar East:If-farmers-do-not-get-fertilizer-till-December-9-there-will-be-agitation-from-10
पटना,05 दिसंबरः

बिहार में खाद की किल्लत  और किसानों की समस्या को लेकर जन अधिकार पार्टी (जाप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सरकार पर हमला बोला है। पप्पू यादव ने कहा कि बिहार  में प्रति वर्ष 62 लाख टन खाद की जरूरत है लेकिन मात्र 24 लाख टन खाद ही उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार यदि नौ दिसंबर तक किसानों को खाद मुहैया नहीं कराती है तो इसे लेकर वो 10 दिसंबर से आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में बुआई का समय अगले 15 दिन में शुरू हो जाएगा। किसानों को 62 लाख टन खाद की जरूरत है लेकिन इसकी उपलब्धता मात्र 24 लाख टन है। इस वजह से किसान लगातार खाद किल्लत  से जूझ रहे हैं।  पूर्व सांसद ने कहा कि 10 लाख टन यूरिया और 10 लाख डीएपी चाहिए। जबकि यह सात-सात लाख टन ही उपलब्ध कराया गया है।

  उन्होंने कहा कि किसान देश की आत्मा है। प्रदेश में खाद की किल्लत है और किसानों की दुर्गति है। इससे स्थिति भयावह है। पप्पू यादव ने कहा कि नौ दिसंबर तक बिहार के किसानों को क्वालिटी और क्वांटिटी के साथ खाद नहीं उपलब्ध कराया गया तो पटना में 10 तारीख से आंदोलन होगा।

Author Image

Khabar East

  • Tags: