महिला थानेदार पर शराबी को छोड़ने का शिकायत दर्ज

  • Jun 23, 2018
Khabar East:Lady-police-officer-in-net-to-escape-a-drinker
मुजफ्फरपुर, 23 जून:

राज्य में शराबबंदी कानून पारित होने के बाद एक महिला थानेदार ज्योति कुमारी को एक शराबी को बचाने की पैरवी में फंस गई।

जानकारी के मुताबिक, शराब के मामले में पारु थाने के तत्कालीन प्रभारी थानेदार उमाशंकर मांझी समेत तीन पुलिस अपसरों पर कार्यवारी चल रही थी।

घटना 23 जनवरी 2018 की रात की है। नगर थाने के गेट के समीप से शराब के नशे में धुत मोतीझील पीएन राय गली के सन्नी कुमार को उक्त थाने की पुलिस ने पकड़ा था। युवक ने महिला थानेदार का आदमी बताते हुए एएसआइ मनोरंजन सिंह पर धौंस जमाया था।

महिला थानेदार से बात करने को लेकर उनपर दबाव देने लगा। उस वक्त मोबाइल पर हुई बातचीत में महिला थानेदार ने एएसआइ को कहा कि सन्नी उनका ही आदमी है, उसे छोड़ दें। एएसआइ ने नगर थानेदार को मामले से अवगत कराया। थानेदार स्वयं थाने पहुंचे।

महिला थानाध्यक्ष ने नगर थानेदार पर भी जांच नहीं करने व आरोपित को छोडऩे को लेकर दबाव बनाया। नगर थानेदार ने अपनी उपस्थिति में आरोपित की ब्रेथ एनलाइजर से जांच कराई, जिसमें शराब की पुष्टि हुई। इसके बाद केस दर्ज कर आरोपित को जेल भेजा गया। 

Author Image

Khabar East

  • Tags: