पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम जिले में अवैध बालू तस्करी के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। हाल ही में नकली रेत उठाव परमिट (सीओ) के दुरुपयोग और बालू माफियाओं की गतिविधियों को लेकर ईडी द्वारा कई क्षेत्रों में छापेमारी के बाद स्थिति और संवेदनशील हो गई थी। इसी बीच झाड़ग्राम जिला पुलिस अवैध बालू परिवहन पर लगातार कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार देर रात सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, पिछले पांच दिनों में जामबनी थाना पुलिस ने कुल नौ बालू लदे वाहनों को जब्त किया है और सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि झारखंड से पश्चिम बंगाल की ओर अवैध रूप से बालू लेकर आ रहे कई ट्रकों पर निगरानी रखी जा रही थी। जानकारी के आधार पर जामबनी थाना पुलिस ने चिचरा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग से सात बालू से भरे ट्रकों को पकड़ा।
इसके साथ ही जामबनी थाना प्रभारी अभिजीत बसु मलिक के नेतृत्व में धड़सा क्षेत्र में एक अलग अभियान चलाकर दो बालू लदे ट्रैक्टरों को भी जब्त किया गया। आरोपित ट्रैक्टर चालकों की पहचान सरोज बागड़ी (निवासी—कुलडीहा, मयूरभंज, उड़ीसा) और लक्षीराम मुर्मू (निवासी—बातबाती गांव, झारखंड) के रूप में हुई है। झाड़ग्राम जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) गुलाम सरवर ने बताया कि पकड़े गए वाहनों के पास वैध सीओ परमिट नहीं थे, जिसके चलते उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि अवैध बालू तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।