एयर गन की गोली लगने से नाबालिग घायल, आरोपी हिरासत में

  • Jan 11, 2026
Khabar East:Minor-Injured-By-Air-Gun-Pellet-In-Sambalpur-Accused-Detained
भुवनेश्वर,11 जनवरीः

संबलपुर सदर थाना क्षेत्र के मिरगामुंडा इलाका अंतर्गत रसनापुर गांव में रविवार को एयर गन से चली गोली (पेलेट) लगने से एक नाबालिग घायल हो गया। यह घटना एयर गन अभ्यास के दौरान हुई। पुलिस ने आरोपी की पहचान दिव्यांश पुरोहित के रूप में की है और उसे हिरासत में ले लिया गया है। घायल बच्चे की मां यशोदा किसान के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब वह अपने बच्चे के साथ एक रसोई गैस सिलेंडर लौटाने के लिए पुरोहित के घर जा रही थीं।

उन्होंने बताया कि हमें इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह एयर गन से अभ्यास कर रहा था। सिलेंडर लौटाने जाते समय अचानक मेरा बच्चा उसके सामने आ गया और घायल हो गया।

 घायल बच्चे को पहले बुर्ला स्थित वीर सुरेंद्र साईं आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान (VIMSAR) में भर्ती कराया गया। चिकित्सकीय जांच के दौरान डॉक्टरों ने बच्चे के शरीर में लोहे का पेलेट फंसा हुआ पाया। चोट की गंभीरता को देखते हुए उसे विशेष उपचार के लिए कटक के शिशु भवन रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

 सूचना मिलने पर संबलपुर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। घटना में इस्तेमाल की गई एयर गन को जब्त कर लिया गया है और मामले की आगे जांच की जा रही है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: