नीतीश सरकार का 2 लाख 18 करोड़ का बजट पेश, 20 लाख लोगों को नौकरी का वादा

  • Feb 22, 2021
Khabar East:Nitish-government-presented-budget-of-2-lakh-18-crores-promise-of-jobs-to-20-lakh-people
पटना,22 फरवरीः

बिहार विधानसभा सभा के बजट सत्र के दौरान सोमवार को बिहार उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश किया। पेश किए गए बजट के अनुसार अगले एक साल में सरकार कुल 2 लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपये खर्च करेगी। वित्तीय वर्ष 2021-22 में बिहार सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में कुल 38035.93 करोड़ रुपये खर्च की जाएगी। इसमें स्कीम के मद में 21939.03 करोड़ रुपये और स्थापना और प्रतिबद्धता के मद में 16096.90 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

 वहीं, स्वास्थ्य विभाग के स्कीम मद में 6927.00 करोड़ रुपये और स्थापना और प्रतिबद्ध व्यय 6337.87 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। ऐसे में देखा जाए तो स्वास्थ्य विभाग में कुल 13264.87 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे जो पिछले वर्ष के बजट उपबंध से 21.28 प्रतिशत अधिक है। वर्ष 2005 से अब तक राज्य की अर्थव्यवस्था में विकास दर डबल डिजिट में रही है। उसे यह बजट और गति देगा।

 बजट पेश होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि यह बजट संतुलित है और सभी वर्गों के हित को ध्यान में रखकर बनाया गया है। वर्ष 2005 से अब तक राज्य की अर्थव्यवस्था में विकास दर डबल डिजिट में रही है। उसे यह बजट और गति देगा।

Author Image

Khabar East

  • Tags: