सीएम माझी ने 200 करोड़ की सम लाइफसाइंसेज परियोजना की रखी आधारशिला

  • Sep 15, 2025
Khabar East:Odisha-cm-lays-foundation-of-rs-200-crore-sum-lifesciences-project
भुवनेश्वर, 15 सितंबर:

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोमवार को शहर के बाहरी इलाके गोठपटना औद्योगिक क्षेत्र में 200 करोड़ रुपये की लागत वाली सम लाइफसाइंसेज की आधारशिला रखी। यह एक फार्मा निर्माण एवं अनुसंधान यूनिट और सुम्मा रियल मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की सहायक कंपनी है।

मुख्यमंत्री ने यहां ओडिशा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (ओयूएटी) परिसर में आयोजित एक समारोह में 12 जिलों में दूरस्थ क्षेत्रों में स्थापित की जाने वाली सम लाइफसाइंसेज सहित 27 विभिन्न औद्योगिक परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

सम लाइफसाइंसेज प्राइवेट लिमिटेड, जब चालू हो जाएगी, तो 1280 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार प्रदान करेगी।

कार्यक्रम में उद्योग मंत्री सम्पद चरण स्वाईं, राज्य के मुख्य सचिव मनोज आहूजा, विकास आयुक्त अनु गर्ग, उद्योग विभाग के प्रधान सचिव हेमंत शर्मा और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: