पुलिस ने महज 12 घंटे में खोज निकाला अस्पताल से चोरी हुआ नवजात

  • Dec 29, 2025
Khabar East:Police-found-the-newborn-baby-stolen-from-the-hospital-in-just-12-hours
धनबाद,29 दिसंबरः

एक मां की उम्मीद और भरोसे पर पुलिस पूरी तरह से खरा उतरी है। धनबाद पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए महज 12 घंटे के अंदर ही बच्चे को खोज निकाला। पुलिस इस मामले में कुछ महिलाओं से पूछताछ कर रही है। साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसका लिंक बच्चा चोर गिरोह से हैं या नहीं।

दरअसल, 25 दिसंबर को टुंडी के मुनियाडीह थाना क्षेत्र के भेलवे के रहने वाले शालिग्राम मरांडी की पत्नी सरिता मरांडी का SNMMCH अस्पताल में प्रसव के दौरान बेटा का जन्म हुआ था। इस बीच 27 दिसंबर की रात 8 बजे अस्पताल के गायनी वार्ड से नवजात बच्चे की चोरी हो गई। नर्स की शक्ल में आई एक महिला नवजात को जांच कराने की बात कहकर अपने साथ ले गई। काफी देर होने के बाद जब बच्चे को वापस नहीं लाया गया तो दंपती ने बार बार सिस्टर बच्चे की मांग के लिए गुहार लगाते रहे, लेकिन बच्चा नहीं मिला। इसके बाद 28 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों के परिजनों द्वारा मामले को लेकर हंगामा करने लगे। जिसके बाद पुलिस और अस्पताल प्रबंधन ने सक्रियता दिखाई। अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसमें पता चला कि एक महिला अपनी गोद में एक नवजात बच्चे को ले जा रही है।

 इसके बाद सरायढेला थाना प्रभारी मंजीत सिंह के नेतृत्व में छानबीन शुरू की गई। जिसके बाद भूली से नवजात को बरामद कर लिया गया है। वहीं, विधि व्यवस्था डीएसपी नौशाद आलम ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि भूली से नवजात की बरामदगी की गई है। कुछ महिलाओं से पुलिस पूछताछ कर रही है। यह बच्चा चोर गिरोह तो नहीं है, इस बात की भी तफ्तीश की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Author Image

Khabar East

  • Tags: