चार सदस्यों के रिटायर होने पर खाली सीटों को भरने की तैयारी में जुटा ओडिशा

  • Jan 22, 2026
Khabar East:Rajya-Sabha-Elections-Odisha-Gears-Up-To-Fill-Vacancies-As-Four-Members-Set-To-Retire
भुवनेश्वर,22 जनवरीः

ओडिशा में राज्यसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, ओडिशा से राज्यसभा के चार सदस्यबीजू जनता दल के निरंजन बिशी और मुन्ना खान तथा भारतीय जनता पार्टी के सुजीत कुमार और ममता मोहंतदो अप्रैल को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। इसी कारण निर्वाचन आयोग ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को राज्यसभा चुनाव की तैयारियां शुरू करने को कहा है।

 निर्वाचन आयोग के पत्र के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव के लिए औपचारिक व्यवस्थाएं शुरू किए जाने की संभावना है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: