23 जनवरी से रायपुर में कमिश्नरेट प्रणाली लागू होगी। कैबिनेट की बैठक में ये अहम फैसला हुआ है। 31 दिसंबर 2025 साल के अंतिम दिन हुई सरकार की कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें रायपुर में कमिश्नर प्रणाली व्यवस्था लागू करने का फैसला लिया गया। 15 अगस्त 2025 को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ऐलान किया था कि रायपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू की जाएगी। इसके बाद से लगातार इस पर काम किया जा रहा था। अब 23 जनवरी से ये सिस्टम लागू भी हो जाएगा। ऐलान के बाद छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम ने पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन कर दिया। इस समिति के अध्यक्षता एडीजी प्रदीप गौतम को दी गई है। इनके अलावा रायपुर रेंज के आईजी भी इस टीम में रहे।
वहीं डीआईजी संतोष सिंह जो इससे पहले रायपुर के एसएसपी थे, वे भी टीम में रहे। भारत में पुलिस कमिश्नरेट की व्यवस्था काफी पुरानी है। भारत की आजादी से पहले ही पुलिस कमिश्नरी का प्रारूप रहा है। भारत में पहली पुलिस कमिश्नरी 1864 में कोलकाता में लागू की गई थी। उसके बाद 1866 में ब्रिटिश काल में ही मुंबई और आजादी से कुछ पहले 1939 में चेन्नई में लागू किया गया था। भारत की आजादी के बाद यह व्यवस्था भारत के कई महानगरों में लागू है।