तृणमूल विधायक कंचन मलिक पर डॉक्टर को धमकाने का आरोप

  • Jul 12, 2025
Khabar East:Trinamool-MLA-Kanchan-Malik-accused-of-threatening-a-doctor
कोलकाता,12 जुलाईः

स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन में एक बुजुर्ग महिला के इलाज के दौरान डॉक्टर को धमकाने के आरोप में उत्तरपाड़ा से तृणमूल विधायक और अभिनेता कंचन मलिक एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस मामले को लेकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. शुभाशीष कमल गुहा ने कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा को सीधे पत्र लिखा है। सूत्रों के अनुसार, घटना की गंभीरता को देखते हुए अधीक्षक ने शुक्रवार को यह पत्र डीसी सेंट्रल को भेजा, जिसके आधार पर बऊबाजार थाने को जांच के निर्देश दिए गए हैं। यदि जांच में आरोप सही पाए जाते हैं, तो पुलिस एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करेगी। घटना बुधवार सुबह की है, जब विधायक कंचन मलिक अपनी पत्नी और सास को लेकर ट्रॉपिकल मेडिसिन अस्पताल पहुंचे। जानकारी के अनुसार, उनकी सास की त्वचा संबंधी समस्या थी। उस समय ओपीडी बंद थी, लेकिन एक डॉक्टर की सिफारिश पर उन्हें मेडिसिन विभाग के चिकित्सक के पास ले जाया गया।

 आरोप है कि उस दौरान कंचन मलिक ने डॉक्टर से कहा है कि आपका रजिस्ट्रेशन नंबर दीजिए, उसे रद्द करवा दूंगा। इस बयान के बाद अस्पताल परिसर में हंगामा खड़ा हो गया। वहां मौजूद कई मरीजों और परिजनों ने विधायक के इस व्यवहार का विरोध किया। इसके बाद कंचन मलिक और उनकी पत्नी अस्पताल छोड़कर चले गए। घटना की सूचना तत्काल अस्पताल प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को दी और मामला उच्च प्रशासनिक स्तर तक पहुंचा।

 वहीं, वेस्ट बंगाल डॉक्टर्स फ्रंट ने भी मुख्य सचिव को पत्र भेजकर विधायक के व्यवहार की कड़ी निंदा की है। हालांकि, विधायक कंचन मलिक ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि मैंने किसी तरह का दबाव नहीं डाला। बल्कि विधायक होने के नाते मेरे खिलाफ साजिश के तहत यह आरोप लगाया जा रहा है। उन्होंने उल्टा संबंधित डॉक्टर पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: