एयर इंडिया की फ्लाइट में लगी आग, रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैडिंग

  • Nov 08, 2019
Khabar East:Air-India-flight-caught-fire-emergency-landing-at-Raipur-Airport
भुवनेश्वर/रायपुर,08 नवंबरः

भुवनेश्वर से मुंबई जा रहे एयर इंडिया के विमान के एक इंजन में आग लगने पर रायपुर एयरपोर्ट में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। रायपुर एयरपोर्ट में विमान के सुरक्षित लैंडिंग के बाद यात्रियों को सकुशल टर्मिनल में लाया गया है। रायपुर एटीसी को पौने छह बजे कोलकाता एटीसी से संदेश प्राप्त हुआ, जिसमें भुवनेश्वर से मुंबई जा रही एयर इंडिया के विमान AIC 670 के बांये इंजन में आग लग गई है। आपात स्थिति को देखते हुए तीन मिनट के भीतर विमान रायपुर एयरपोर्ट में लैंड करेगा। इस सूचना के तत्काल बाद रायपुर एयरपोर्ट प्रबंधन हरकत में आ गया, और तत्काल फायरफाइटिंग की पूरी व्यवस्था की गई। रायपुर एयरपोर्ट में विमान के उतरने के बाद आपातकाल में विमान में सवार सभी 189 यात्रियों को उतारा गया और उन्हें टर्मिनल में लाया गया। वहीं विमान की जांच में इंजन में आग लगना नहीं पाया गया। विमान विशेषज्ञ पूरे विमान की जांच करने के बाद अब रवाना करने की तैयारी कर रहे हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: