लॉरी की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत

  • Nov 23, 2025
Khabar East:Bike-rider-dies-after-being-hit-by-a-lorry
पश्चिम मेदिनीपुर,23 नवंबरः

जिले के मेदिनीपुर सदर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार लॉरी की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया और उन्होंने पथावरोध कर विरोध-प्रदर्शन किया। घटना शनिवार देर रात माईतिर गोला इलाके में हुई। मिली जानकारी के अनुसार, मेदिनीपुर से केशपुरगामी मुख्य सड़क पर तेज रफ्तार से आ रही एक लॉरी ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर खाकर युवक सड़क पर गिर पड़ा और पीछे से आ रही वही लॉरी उसके ऊपर से गुजर गई। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान रबिउल अली (28) के रूप में हुई है, जो मेदिनीपुर के बनपुरा इलाके का निवासी था। स्थानीय और पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, रबिउल एलाहिगंज क्षेत्र में काम खत्म कर अपने घर लौट रहा था, तभी यह भयावह हादसा हो गया।

 सूचना मिलते ही मेदिनीपुर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक तथा घटना में शामिल लॉरी को जब्त कर लिया है। हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए और घंटों तक अवरोध कर विरोध जताया। बाद में पुलिस ने समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया।  घटना से इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: