सीएम माझी आज तीन दिवसीय दौर पर जाएंगे केंदुझर

  • Dec 26, 2025
Khabar East:CM-Majhi-To-Embark-On-3-Day-Keonjhar-Tour-Today-Multiple-Events-Planned
भुवनेश्वर,26 दिसंबरः

मुख्यमंत्री मोहन चरण मंझी आज से केंदुझर जिले के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे। अपने इस दौरे के दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे और कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से केंदुझर पहुंचेंगे और पलासपंगा सहकारी समिति में धान खरीद का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा वे मुरुसुआन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, क्रांतिकारी नेता धरणीधर नायक की प्रतिमा का अनावरण करेंगे तथा गायत्री परिवार के महायज्ञ में शामिल होंगे। शाम को वे गोणासिका महोत्सव का उद्घाटन भी करेंगे।

 शनिवार को मुख्यमंत्री डीएन हाई स्कूल स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेंगे। वे मैदानाकेल हाई स्कूल के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होंगे और ओल चिकी भाषा के शताब्दी समारोह के अवसर पर सिलिसुआन का दौरा करेंगे। इसके साथ ही वे पदमपुर हाई स्कूल के स्वर्ण जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

 रविवार को मुख्यमंत्री सिरीगिडा में पीएम श्री हाई स्कूल के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेंगे, बनियापाट स्थित सरस्वती शिशु विद्यामंदिर के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा पार्कलाइन ऑडिटोरियम में आयोजित 48वीं पाला सम्मेलन (पाला सम्मिलनी) में सहभागिता करेंगे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: