चुनाव आयोग के उड़नदस्ते ने की सीएम माझी के हेलिकॉप्टर की जांच

  • Nov 07, 2025
Khabar East:CM-Majhis-Chopper-Checked-By-EC-Flying-Squad-In-Nuapada
भुवनेश्वर,07 नवंबरः

उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की नुआपड़ा जिले की यात्रा के दौरान उनके हेलिकॉप्टर की चुनाव आयोग के उड़न दस्ते और वीडियो निगरानी टीमों ने विस्तृत जांच की। यह जांच चुनावी दिशा-निर्देशों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए की गई।

ये जांच नियमित पूर्व-चुनावी निगरानी प्रक्रिया का हिस्सा हैं, जिनका उद्देश्य प्रचार के दौरान राजनीतिक नेताओं की आवाजाही पर नजर रखना है। इसी तरह की जांच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विमान की भी की गई, जो चुनाव प्रचार के लिए नुआपड़ा पहुंचे थे।

 इससे पहले विपक्ष के नेता नवीन पटनायक और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पंडा के विमान की भी जांच की जा चुकी है। जिला प्रशासन ने कहा है कि वह चुनाव आचार संहिता के पालन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि निष्पक्ष और निगरानी युक्त चुनाव प्रचार वातावरण बना रहे।

इन जांचों को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत किया जा रहा है, जिनका उद्देश्य चुनावी प्रचार के दौरान उम्मीदवारों और नेताओं की आवाजाही पर निगरानी रखकर चुनाव कानूनों का पालन सुनिश्चित करना है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: