धमतरी के बठेना क्रिश्चियन हॉस्पिटल पर स्थानीय लोगों और विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष रामचंद्र देवांगन ने संगीन आरोप लगाए हैं। मरीजों के इलाज में लापरवाही, धोखाधड़ी और कथित धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए शिकायतकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री से शिकायत की है और आठ सूत्री मांगें रखी है। इस मामले में मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने जांच के निर्देश दिए हैं।
शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया है हॉस्पिटल के साथ चल रहे नर्सिंग कॉलेज में हिंदू छात्राओं पर ईसाई युवकों से शादी का दबाव बनाया जा रहा है। यहां धार्मिक स्वतंत्रता का हनन, मानवाधिकारों की धज्जियां और मरीजों के साथ आर्थिक शोषण किया जा रहा है। ये हॉस्पिटल एक पैकेज डील दे रहा है, जिसमें सिवाय इलाज के सब कुछ शामिल है।
ये है शिकायतकर्ताओं की मांगें -
· दोषी डॉक्टरों पर हत्या और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हो।
· मेडिकल लाइसेंस रद्द हो।
· नर्सिंग छात्रों द्वारा इलाज पर रोक लगे।
· पीड़ितों को मुआवजा मिले।
· हॉस्पिटल सील कर निष्पक्ष जांच हो।
· नर्सिंग कॉलेज में धार्मिक स्वतंत्रता सुनिश्चित हो।
· जबरन धार्मिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगे।
· नर्सिंग होम एक्ट का सख्ती से पालन हो।
· लापरवाही से मौत पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो।
बतादें कि जिला प्रशासन की निष्क्रियता के बाद शिकायतकर्ता ने मंत्रालय का रुख किया। यदि वहां भी कार्रवाई नहीं हुई तो मामले को लेकर कोर्ट जाने की बात कही है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।