नुआपड़ा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाई इलेक्शन मॉनिटरिंग कमेटी

  • Oct 17, 2025
Khabar East:Congress-Gears-Up-With-Robust-Committees-For-Nuapada-By-Election
भुवनेश्वर,17 अक्टूबरः

ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) ने 11 नवंबर को होने वाले नुआपड़ा उपचुनाव की रणनीति बनाने और उसकी देखरेख के लिए 10 सदस्यों वाली इलेक्शन स्टीयरिंग कमेटी और 21 सदस्यों वाली इलेक्शन मॉनिटरिंग कमेटी बनाने की घोषणा की है।

ओपीसीसी प्रेसिडेंट द्वारा मंजूर की गई ये कमेटियां पश्चिमी ओडिशा चुनाव क्षेत्र में पार्टी के कैंपेन को मजबूत करेंगी। इलेक्शन स्टीयरिंग कमेटी में कांग्रेस के सभी मौजूदा विधायक और सांसद के साथ-साथ ओपीसीसी के वाइस प्रेसिडेंट और ट्रेजरर शामिल हैं, जिससे लीडरशिप की मजबूत मौजूदगी सुनिश्चित होती है।

21 सदस्यों वाली इलेक्शन मॉनिटरिंग कमेटी में पूर्व विधायक, जिला प्रेसिडेंट और दूसरे सीनियर लीडर शामिल हैं, जिन्हें जमीनी स्तर पर कोऑर्डिनेशन और वोटरों तक पहुंचने का काम सौंपा गया है।

 कांग्रेस ने नुआपड़ा में अपना कैंपेन तेज कर दिया है, जिसमें पार्टी के उम्मीदवार घासीराम माझी लीड कर रहे हैं। दर्जनों सीनियर लीडर चुनाव क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं, वोटरों से जुड़ रहे हैं और उपचुनाव से पहले पार्टी की मौजूदगी मजबूत कर रहे हैं। इस उपचुनाव को ओडिशा में कांग्रेस के लिए एक अहम परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि पार्टी इस इलाके में बड़ी जगह बनाना चाहती है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: