छठ महापर्व को लेकर खूंटी में फलों की दुकानों पर उमड़ी भीड़

  • Oct 26, 2025
Khabar East:Crowds-gathered-at-fruit-shops-in-Khunti-for-the-Chhath-festival
खूंटी,26 अक्टूबरः

सूर्य उपासना के महापर्व छठ को लेकर रविवार को खूंटी बाजार में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। श्रद्धालुओं द्वारा नहाय-खाय के बाद खरना और अर्घ्य की तैयारी शुरू हो गई है। इसी को लेकर स्थानीय बाजारों में पूजा सामग्री और फलों की दुकानों पर सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी। खासकर केला, नारियल, सेव, संतरा, अमरूद, गन्ना, नींबू और शरीफा की खरीदारी को लेकर लोगों में होड़ मची रही। व्रतियों की ओर से छठ पूजा में प्रयोग होने वाले शुद्ध फल और सामग्री खरीदने के लिए दूरदराज के ग्रामीण भी बाजार पहुंचे। दुकानदारों के चेहरे पर बिक्री बढ़ने की खुशी साफ झलक रही थी।

 तोरपा रोड के एक फल दुकानदार ने बताया कि इस बार फलों के दामों में कोई वृद्धि नहीं हुई है। केला की कीमत में कुछ तेजी आई है।प्रशासन की ओर से भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। श्रद्धा, उत्साह और भक्ति के इस माहौल में पूरा खूंटी जिला छठ महापर्व की तैयारी में डूबा हुआ है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: